पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स की पहल, जयपुर में कल नहीं चलेंगे ऑटाे, मिनी बसें, ओला-उबर
जयपुर. जनता कर्फ्यू के दिन रविवार काे शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बाधित रहेगा। इस दिन मेट्राे के साथ ओला-उबर, मिनी बसें और ऑटाे रिक्शाओं का संचालन नहीं हाेगा। इसे लेकर शुक्रवार काे यूनियनों ने बैठक की। मिनी बस यूनियन के अध्यक्ष प्रशांत मील ने बताया कि रविवार काे 2 हजार मिनी बसें बंद रहेगी। वहीं, ऑट…